मरकज में शामिल 12 लोग राजस्थान में संक्रमित मले राजस्थान में आज में आज 12 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें टोंक में चार , अलवर में एक और चूरू में सात मामले हैं। ये सभी दिल्ली के मरकज में शामिल हुए थे।

मरकज में शामिल 12 लोग राजस्थान में संक्रमित मले 
राजस्थान में आज में आज 12 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें टोंक में चार , अलवर में एक और चूरू में  सात मामले हैं। ये सभी दिल्ली के मरकज में शामिल हुए थे।


Popular posts
दबाव में हिंसाग्रस्त इलाके में पहुंचे कांग्रेेस नेता
<no title>
दिल्ली मरकज में मणिपुर से शामिल हुई थे 10 जमाती 
लखीमपुरखीरी के तब्लीगी जमात में आए 12 लोग पकड़े गए लखीमपुरखीरी के धौरहरा इलाके में 9 मार्च को तब्लीगी जमात में शामिल होने बिहार से आए 12 लोगों को कस्बे की मरकज, मदीना, तलहा और कूबा मस्जिद से बाहर निकाला गया। इन सभी को सैनिटाइज करने के बाद कस्बे के बाहर राजकीय इंटर कॉलेज में बने राहत शिविर के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।